ग्वालियर में नेशनल हेल्थ मिशन के द्वारा आयोजित होने वाली नर्सिंग स्टाफ परीक्षा पेपर लीक मामला… एनएचएम भर्ती परीक्षा का दूसरा निरस्त हुआ पेपर भी पुलिस को एजेंसी से प्राप्त हो गया है… आउट पेपर पूरी तरह निरस्त हुए पेपर से मिलान खा रहा है… यही पेपर परीक्षार्थियों को दिया जा रहा था.. ग्वालियर पुलिस ने मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना की है.. पुलिस ने 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही… आरोपियों ने 25 करोड़ का नुकसान होना बताया… पेपर कराने वाली कंपनी से मुख्य सरगना 5 करोड रुपए में निकाला था पेपर… ग्वालियर और मुरैना के कोचिंग संचालकों को भी पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में… 27 परीक्षार्थियों से भी पुलिस की पूछताछ जारी.. पेपर आउट कांड में और भी कई चौकाने वाले खुलासे की पुलिस को उम्मीद.. मुख्य सरगना के पूरे मध्यप्रदेश में है नेटवर्क… 7 फरवरी 2023 को हुआ था पेपर लीक
Posted inMadhya Pradesh