बीते शुक्रवार को रानीगंज के वार्ड संख्या 35 स्थित अहमदनगर के रहने वाले 30 वर्षीय युवक एम.डी. अताउल एक मिनी बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के पंजाबी मोड़ के पास उस वक्त हुआ जब वे अपने दोपहिया वाहन से काम पर जा रहे थे। उसी दौरान रानीगंज से आसनसोल जा रही एक मिनी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल युवक का इलाज फिलहाल दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के विरोध में मंगलवार को अहमदनगर के

आक्रोशित लोगों ने रानीगंज बस स्टैंड स्थित आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन के कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मिनी बसों को रोक दिया गया, जिससे करीब एक घंटे तक बस सेवाएं बाधित रहीं। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाकर स्थिति को शांत किया। प्रदर्शनकारियों ने मिनी बस चालकों की लापरवाही पर नाराजगी जताई और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की।