स्वामी विवेकानंद मिशन जन सेवा ट्रस्ट ने कराया विकलांग विवाह एव कंबल वितरण समारोह कोन /सोनभद्र – कोन बाजर मे स्वामी विवेकानंद मिशन जन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान मे विकलांग जोड़ी के विवाह के साथ साथ किसानो और क्षेत्र के लोगों मे कंबल वितरण का आयोजन का जिसके मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के प्रदेश व पूर्व राज्यसभा सांसद अध्यक्ष बनवारी लाल कंछन ने व्यापारी वर्ग हित की बात करते हुए कहा कि सारे व्यापारी वर्ग जो ग्रामीण अंचल के है उन्हें किसी भी प्रकार की जीएसटी देने के कोई आवश्यकता नहीं है क्युकी इसके लिए गढ़ामुक्त सड़क, बिज़ली, पानी की सारी व्यवस्था सुदृढ़ चाहिए और इसके अलावा व्यापारी वर्ग के लिए 10 लाख की बीमा के साथ साथ व्यापारी लोगों को पेंशन देने के देश के प्रधानमंत्री से सिफारिश की बात भी कही l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू बाबा समाजसेवी ने किया और कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी रहे, इस मौके पर करनी सेना जिला अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान कोन संतोष पासवान, पुष्पा तिग्गा, बी. एन. गुप्ता, आशीष सोनी, प्रधान संघ अध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर, राजकुमार मददेशिया उषा मददेशिया के साथ हज़ारों लोग शामिल रहे l
Posted inuttarpradesh