
एक पौधा मां के नाम । जी हां कल 11 मई दिन रविवार को जब पूरी दुनिया में लोग मदर्स डे मना रहे थे,अपनी अपनी मां का सम्मान कर रहे थे मां के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे, पर्यावरण मित्र की संयोजिका सुधा मिश्रा ने मातृभूमि को स्वस्थ रखने के लिए,पर्यावरण को हरा भरा रखने के प्रयास से धनबाद के महिला थाना में कार्यरत मातृ शक्तियों का न सिर्फ सम्मान किया बल्कि उनसे पौधा रोपण करवाकर सभी को यह संदेश दिया कि अपनी अपनी माताओं को स्वस्थ रखना है तो पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है। किसी भी त्यौहार, विशेष दिन, तथा महत्वपूर्ण अवसरों पर हमें पर्यावरण को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि हम पर्यावरण से है और पर्यावरण हमसे है । महिला थाना प्रभारी ने भी पर्यावरण के इस कदम की काफी सराहना की साथ ही दूसरे संस्थाओं के लिए भी ऐसे कार्य करने के लिए आगे आने को कहा। मौके पर पर्यावरण मित्र के सभी सदस्य, के साथ साथ महिला थाना प्रभारी और महिला पुलिस कर्मी उपस्थित थे प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।