कोयलांचल में मातृ दिवस पर माताओं का हुआ सम्मान। जी हां 11 मई को मदर्स डे कोयलांचल में विभिन्न विद्यालयों, संस्थाओं,और समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा धूम धाम से मनाया गया माताओं को घरों से बुलाकर उनका भरपूर मनोरंजन सम्मान किया गया ऐसे में झरिया के लाल बाजार स्थित यशोमती श्री विद्या निकेतन में भी माताओं को आमंत्रित कर उनका सम्मान झरिया मारवाड़ी युवा मंच,झरिया समृद्धि शाखा के तत्वाधान में तरह तरह के प्रतियोगिताएं आयोजित कर,कार्यक्रम को मनोरंजक और रोमांचकारी बनाया गया और उन्हें बच्चों की देखभाल करने के लिए सम्मानित किया गया ।

इसी क्रम में धनबाद के जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में बड़ा भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने अपनी माताओं को स्वयं बनाए गए कार्ड, बैज और फूल देकर उनका सत्कार किया। इस भावुक क्षण ने पूरे माहौल को आनंद और अपनत्व से भर दिया। छात्रों ने नृत्य, गीत और अभिनय के माध्यम से माँ के साथ अपने अटूट रिश्ते और उनके महत्व को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सजीव रूप में प्रस्तुत किया। माताओं और बच्चों के लिए कई इंटरऐक्टिव खेल आयोजित किए गए जिनमें उन्होंने मिलकर भाग लिया और आनंद उठाया। प्रत्येक विजेता को एक छोटे उपहार के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विशेष झलक थी एक विशेष स्मृति चिन्ह जो हर माँ को भेंट किया गया। इसमें बच्चे की तस्वीर, हैंडप्रिंट, नाम और माँ का नाम खूबसूरती से शामिल था। इस अनमोल उपहार को पाकर माताएँ अत्यंत खुश और भावविभोर हो गईं। कार्यक्रम का समापन माँ के बलिदान और महत्व के संदेश और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद और झरिया से।