जामुड़िया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर किराए पर लेकर धोखाधड़ी से बेचने का मामला सामने आया है।जामुड़िया थाने की चुरुलिया पुलिस चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुए सात ट्रैक्टर बरामद किए हैं। आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने इस सफलता की जानकारी देने के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान बरामद किये गये सभी सात ट्रैक्टरों को मीडिया के सामने पेश किया गया, इस प्रेस वार्ता में डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास, एसीपी सेंट्रल दो विमान कुमार मिर्धा, सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सौमेंद्रनाथ ठाकुर,

श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेहराज अंसारी और चुरुलिया आउटपोस्ट प्रभारी सुशोभन बनर्जी उपस्थित थे. इस दौरान डीसी (सेंटर) ध्रुव दास ने पत्रकारों को बताया कि जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी सुमित कुमार पर बारूल के आशीष कुमार मंडल की शिकायत के आधार पर 8 मई को कार्रवाई की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी ने कई लोगों से ट्रैक्टर किराए पर लेकर उन्हें गलत तरीके से बेच दिया। पुलिस ने अब तक सात ट्रैक्टरों को बरामद किया है, जिनमें से एक झारखंड और छह पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न इलाकों से पाए गए हैं। आरोपी को सोमवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विस्तृत जांच जारी है।