यामाहा ने आज मटकुरिया स्थित खेमका इंटरप्राईजेज धनबाद में माननीय विधायक श्री राज सिन्हा जी एवं संसद प्रतिनिधि श्री नितिन भट्ट जी के उपस्थिति में अपनी पॉपुलर बाइक FZ-S Fi के अपडेटेड हाइब्रिड वर्जन और ट्विन cylinder सुपर बाइक R3 को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि ये भारत मे पहली हाइब्रिड बाइक है। यामाहा कि इस हाइब्रिड की कीमत स्टैंडर्ड FZ-S Fi से 10 हजार रुपये ज्यादा है। FZ-S FI Hybrid में SMG (Smart Motor Generator) साइलेंट स्टार्ट करता है, इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है और इंजन के पावर आउटपुट को भी बढ़ान मे मदद करता है, जिसकी वजह से बाइक स्मूद चलती है। वहीं SMG बैटरी को भी चार्ज करके average बढ़ाता है

। इसमें 4.2 इंच TFT इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट्स जैस फीचर्स दिया गया है। यामाहा ने इसके साथ 321cc इंजन वाली नई R3 स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च की है, जिसकी कीमत 4.21 लाख रुपये on-road है। यह बाइक 40.4bhp की पावर और 29.4Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है, और इसमें 2 cylinder के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है । प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।