बस्ती – एक अनूठे प्रयोग से बस्ती रेलवे स्टेशन पर बंदरो के आतंक का हुआ अंत।

कहते हैं कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती हैं। कभी कभी फोटो भी लोगो की समस्याओं का समाधान कर देती हैं। सुनने में आपको यह अटपटा जरूर लगेगा ।लेकिन यही हुआ है बस्ती रेलवे स्टेशन पर।जहाँ काले मुह वाले लंगूरों की मूवमेंट सिचवेशन लगे कटआउट ने रेलवे स्टेशन पर बंदरो के आतंक का अंत कर दिया। आपको बतादे कि बस्ती जनपद के बस्ती रेलवे स्टेशन पर 20जनवरी से पहले सैकड़ो की संख्या में यहाँ बंदरो का झुंड रहता था जो अक्सर रेलवे स्टेशन परिसर व सभी प्लेटफार्मो पर आए यात्रियों को हमेशा अपने आतंक से भयभीत करते थे। ये बन्दर अक्सर मौका पाकर कभी किसी का खाद्य सामग्री लेकर भाग जाते थे तो कभी किसी का बैग और सामान का नुकसान कर देते थे ।यात्रियों द्वारा विरोध करने पर अक्सर उन पर आक्रामक होकर हमला कर देते थे। यहाँ तक कि रोज किसी न किसी यात्री को काट भी लेते थे। यहाँ पर आए यात्रियों को सबसे ज्यादा अपने बच्चों का रहता था कि कही कोई बन्दर उनके बच्चे को काट न ले। लेकिन 20 जनवरी को ENHM लखनऊ मंडल के अधिकारियों के आदेश पर बस्ती रेलवे स्टेशन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशिकांत कुमार ने बस्ती रेलवे स्टेशन पर लगभग 25 काले मुह वाले लंगूरों का कटआउट को जगह जगह लगवाया। जिसका परिणाम यह रहा है कि रेलवे स्टेशन पर लगे इन कटआउटो से भयभीत होकर सभी बंदर यहाँ से चले गए। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशिकांत कुमार ने बताया कि हम रोज समय समय अपने कर्मचारियों को इन लंगूरों का कटआउट लेकर रेलवे परिसर में घुमवाते है।इन लंगूरों के कटआउटो से भयभीत होकर रेलवे स्टेशन परिसर बंदरों का झुंड यहाँ से पलायन कर गया ।रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा इनके इस अनूठे प्रयोग की प्रशंसा भी हो रही हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *