
आज से छह वर्ष पूर्व सीतापहाड़ी पंचायत के टुटूल खान एक हादसे का शिकार हो गए। अपने घर पर कांग्रेस का झंडा लगाते समय वे बिजली के तार की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें दोनों पैर गंवाने पड़े। जब पूरा परिवार हिम्मत हार बैठा तब अजहर इस्लाम आगे बढ़कर उनका सहारा बनाया। उन्होंने न सिर्फ टुटूल खान का साप्ताहिक खर्चा अपने जिम्मे लिया, बल्कि चुनाव समाप्त होने के बाद उन्हें राजस्थान भेजकर कृत्रिम पैर लगवाने की व्यवस्था भी अपने निजी खर्च पर की।आज टुटूल खान अपने पैरों पर खड़े होकर जीवन की नई शुरुआत कर चुके हैं।