ट्रैफिक समस्या को लेकर व्यापारियों की चिंता पर हुई अहम बैठक, एसपी और विधायक ने दिया आश्वासन. व्यापारीगण आपस में समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक की एक व्यवहारिक योजना बनाएं, प्रशासन उस पर तत्परता से कार्रवाई करेगा : पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह. व्यापारियों की समस्या मेरी अपनी समस्या है, मैं आपके साथ खड़ा हूं शीघ्र ही एक बैठक कर समाधान को अंतिम रूप दिया जाएगा : प्रदीप प्रसाद फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और व्यापारियों को आ रही विभिन्न कठिनाइयों पर चर्चा करना था। प्रतिनिधिमंडल ने शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में लगातार लगने वाले जाम,अतिक्रमण तथा यातायात नियमों के असंगत अनुपालन से उत्पन्न हो रही समस्याओं को विस्तार से रखा। मुख्य बिंदु ट्रैफिक जाम के कारण व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव। टोटो का आवागमन बंद, वाहन पार्किंग व्यवस्था के अभाव में असंतुलित यातायात। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास

अतिक्रमण की समस्या। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और कहा आप सभी व्यापारीगण आपस में समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने हेतु एक व्यावहारिक नक्शा (ट्रैफिक मैप) तैयार करें। प्रशासन उस मैप के आधार पर कार्य योजना बनाएगा और चरणबद्ध ढंग से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बैठक में आश्वासन देते हुए कहा की व्यापारियों की समस्या मेरी अपनी समस्या है। मैं सदैव आप लोगों के साथ हूं। शीघ्र ही एक विस्तृत बैठक व्यापारियों के साथ आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी बिंदुओं पर ठोस निर्णय लिया जाएगा और प्रशासन के साथ मिलकर एक समन्वित कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग शहर को व्यवस्थित, सुगम और व्यापारिक दृष्टिकोण से सुलभ बनाने के लिए वह हर संभव सहयोग देंगे। फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस सकारात्मक पहल के लिए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह और विधायक प्रदीप प्रसाद का आभार व्यक्त किया और कहा कि व्यापारियों की ओर से शीघ्र ही एक ट्रैफिक योजना का प्रारूप प्रस्तुत किया जाएगा।