
पाकिस्तान के शुभचिंतक मौजूद हैं झरिया में भी। जी हां घटना 7 मई की रात 11 बजे की है बनियाहिर हनुमान गढ़ी के रहने वाले सूरज साव पिता सुरेश साव जो कि किसी हार्डवेयर के दुकान में कम करते हैं। सूरज साव जिनकी उम्र 25 वर्ष है किसी सार्वजनिक स्थान पर बैठ कर इंडियन आर्मी के पाकिस्तान में दिखाए बहादुरी के चर्चे कर रहे थे,कुछ पाकिस्तान प्रेमी लगभग 5 की संख्या में सूरज साव को झरिया के चौथाई कुली अपनी सफेद रंग की गाड़ी, टोयोटा एल्टिस में जिसका नंबर WB 02Z 6401 में बंदूक की नोक पर जबरन उठा कर ले गए और सूरज साव को पीट पीट कर पाकिस्तान जिंदाबाद ,इंडियन आर्मी मुर्दाबाद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी भला बुरा बोल वा रहे थे और अंततः उसे रिवॉल्वर के बट से सर पर,चेहरे पर पेट में पैर से घुसे से तब तक मारते रहे जबतक कि वह बेहोश न हो गया उसे मृत समझकर उसके घर के पास करीब 1 बजे रात उसके घर के पास फेंक कर रफू चक्कर हो गए। सूरज साव को जब होश आया तो newz India 24 को फोन किया जिसमें हमारी टीम ने सूरज साव को झरिया के प्रसाद क्लीनिक में इंजरी बनवाई और झरिया थाना में लिखित शिकायत भी करवाई । सूरज साव उनमें से किसी भी हमलावर को जानते नहीं है लेकिन उनका दावा है कि सामने आने पर पहचान लेंगे। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया से