बेंगलुरु में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक रेस्टोरेंट के बाहर शूट किए गए इस वीडियो में विराट गाड़ी से उतरते वक्त अनुष्का की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं, लेकिन अनुष्का बिना ध्यान दिए कार का सहारा लेकर खुद उतरती हैं। इस वीडियो को लेकर फैंस में हलचल है। कई यूज़र्स का दावा है कि विराट द्वारा हाल ही में अवनीत कौर की पोस्ट लाइक करने और राहुल वैद्य की आलोचना के बाद भाभी अभी भी नाराज़ हैं। कुछ इसे पति-पत्नी के

नॉर्मल मोमेंट बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे “इग्नोर मोड ऑन” कहा। एक यूजर ने लिखा – “टिपिकल शादीशुदा तकरार!” हालांकि, कपल ने अब तक इस वायरल वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इतना तय है – विराट-अनुष्का के रिश्ते पर हर नजर बनी हुई है।