रानीगंज में जमीन को लेकर दो व्यक्तियों का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार गफ्फार और मोहम्मद इस्लाम उर्फ़ नवाब के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है आज नवाब ने आरोप लगाया कि वह अपने बेटे के लिए कुछ सामान खरीदने हुसैन नगर आया था! जब गफ्फार ने उस पर हमला कर दिया नवाब का आरोप है कि गफ्फार ने उस पर राड से हमला किया जिससे उसका सर फट गया इस हमले के कारण नवाब जमीन पर गिर गया और कराहने लगा घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया उनका कहना है कि इन दोनों व्यक्तियों के बीच दिसंबर महीने से विवाद चल रहा है! जिसकी वजह से पूरा मोहल्ला परेशान रहता है इस बारे में नवाब ने बताया कि 2014 में हसीना मोड़ के पास उनकी एक जमीन थी! जिस पर कोर्ट में केस चल रहा था लेकिन गफ्फार ने उस जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया था इसे लेकर उन्होंने अदालत में मामला भी किया था और वहां पर धारा 144 लगाई गई थी! तभी से गफ्फार उनका दुश्मन बन गया है और आज जब वह हुसैन नगर में अपने बच्चे के लिए कुछ सामान खरीदने आए थे! तो अचानक नवाब ने उन पर रॉड से हमला कर दिया वह उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले करना चाह रहे थे! लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले नवाब का कहना है कि यह काम तो पुलिस का है! अगर वह दोषी हैं तो पुलिस उनको पड़ेगी उन्होंने आरोप लगाया कि नवाब एक लोहा माफिया है और दावा करता है कि पुलिस प्रशासन उसकी जेब में रहती है! इस बारे में जब हमने एक स्थानीय निवासी से बात की तो उन्होंने कहा कि बीते लंबे समय से इन दोनों व्यक्तियों के बीच विवाद चल रहा है जिस वजह से पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो रखा है! उन्होंने मांग की कि यह दोनों व्यक्ति आपस में मिल बैठकर इस मामले का कोई हल निकाले हालांकि जब हमने इस बारे में गफ्फार से बात की तो उन्होंने कहा कि नवाब उन पर झूठा आरोप लगा रहा है! उन्होंने कहा कि उस जमीन के मामले में नवाब धोखाधड़ी कर रहा है उल्टा नवाब ही उनसे पैसों की मांग कर रहा है!
Posted inUncategorized