IPL 2025 के मैच 57 में खेल और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में BCCI ने भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सम्मानित किया। पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाले इस अभियान की पूरे देश में सराहना हो रही है। मैच से पहले KKR और CSK के खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान के लिए सम्मानपूर्वक खड़े होकर वीरों को नमन किया। स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर बार-बार ‘सशस्त्र बलों पर गर्व है’ का संदेश

दिखाया गया। मैच में कोलकाता ने 179 रन बनाए, अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल ने अहम पारी खेली। जवाब में CSK ने ब्रेविस की तूफानी 52 रनों की मदद से 2 गेंद पहले जीत दर्ज की। धोनी 17 रन पर नाबाद रहे। भले ही CSK प्लेऑफ से बाहर है, लेकिन देशभक्ति और खेल भावना ने इस मुकाबले को ऐतिहासिक बना दिया।