कतरास, मधुबन: NH-32 पर स्थित चीटाही धाम मार्ग के समीप सुरेंद्र मार्केट के पास दो अवैध कोयला मुहानों को BCCL प्रबंधन और CISF की संयुक्त टीम ने मधुबन पुलिस के सहयोग से बंद करवा दिया। यह कार्रवाई सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त स्थल पर कुछ अवैध धंधेबाज लंबे समय से कोयला उत्खनन में लिप्त थे। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी किसी प्रभावशाली व्यक्ति के इशारे पर की गई, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इस

संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व BCCL के परियोजना पदाधिकारी विमल विजय कुमार और अर्जुन सिंह ने किया। CISF के जवानों के साथ मधुबन थाना की पुलिस भी मौके पर उपस्थित रही। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है और क्षेत्र में चल रहे अन्य अवैध खनन पर भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की मांग की है।