शराब निर्माण व तस्करी में कुटीर उद्योग का रूप ले चुका पंचायत अगर में एक बार फिर से उत्पाद विभाग नहीं बड़ी कार्रवाई की है। इस सम्बंध में उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना के ग्राम भगहर ग्राम में एक घर एव आसपास छापेमारी की गयी। तलाशी के दौरान घर एवं आसपास झाड़ियों में छुपाकर रखा हुआ अवैध विदेशी शराब की पेटियाँ एवं स्प्रिट बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित मूल्य करीब 1.5 लाख रूपया होगा। शराब तस्करी के इस कार्य में अभियुक्त मुकेश यादव, उम्र – करीब 32 वर्ष पिता कैलाश यादव, विकाश यादव, उम्र -22 वर्ष करीब पिता मिश्री यादव, मनोज यादव पिता रमा यादव। सभी ग्राम

भगहर की संलिप्तता प्रतीत हो रही है। अनुसन्धान प्रक्रिया अंतर्गत है। मिल रही जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के भगहर भंडार के अलावे कई क्षेत्रों में स्प्रिट से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब तैयार की जा रही है। ये स्प्रिट युक्त शराब अंग्रेजी शराब के बोतलों में नकली रैपर लगाकर कर बड़े पैमाने पर बिहार सहित अन्य क्षेत्रों में तस्करी की जाती है। तस्कर चंद समय में मोटा मुनाफे कमाने व जल्द बड़ा बनने के लालच में स्प्रिट युक्त शराब पिलाकर लोगों के जीवन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में स्प्रिट युक्त शराब व तस्करो के विरुद्ध उत्पाद व प्रशासन को लगातार कारवाई कर रोक लगाने की जरूरत है,नहीं तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। छापेमारी अभियान में एस आई सुमितेश कुमार, एएस आई