सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली में आगामी 20 से 22 मई तक होने वाली प्रांतीय खो-खो एवं एवं कबड्डी प्रतियोगिता हेतु बैठक में आचार्यों को को दिए गए दिशा निर्देश l प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता की तैयारी के संदर्भ में विद्या विकास समिति ,झारखंड ने आगामी 20 मई से 22 मई 2025 तक होने वाले प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता के निमित्त आचार्यों को दिशा निर्देश दिए । आज विद्यालय के प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू आचार्यों से विभिन्न विभागों की जानकारी प्राप्त की एवं आचार्यों का मार्गदर्शन भी किया जिससे कि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके । उन्होंने बैठक में आचार्य – दीदी जी को आवास, भोजन, जल, स्वच्छता, अनुशासन, विद्युत,

चिकित्सा आदि विभागों की विस्तृत जानकारी दी lआज के इस बैठक में सहित आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे ।गौरतलब है कि ओमप्रकाश सिंहा, विभाग निरीक्षक, हजारीबाग विभाग ने आचार्यों को दिशा निर्देश दिए हैं जिससे कि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके । उन्होंने अपने संबोधन में कहा में कहा आगामी प्रांतीय खो खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता में आप सभी आचार्य जी दीदी जी को जो विभाग एवं दायित्व दिया गया है आप सभी उसका पूरे मन योग से चिंतन करें जिससे एक उत्कृष्ट कार्यक्रम हो सके lगौरतलब है कि प्रांतीय खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता में पूरे झारखंड के 350 विद्यालयों के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ने वाले लगभग 800 भैया- बहन भाग लेंगे । आज के बैठक में विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी मौजूद थे l