संविधान बदलने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने झारखंड की पवन धरती से उलगुलान कर दिया है! आज रांची (झारखण्ड) के पुराना विधानसभा मैदान में उमड़ा जन सैलाब केंद्र सरकार की साजिश का जवाब है उपस्थित ऐतिहसिक भीड एंव जनसैलाब में जो उत्साह और जो जोश देखने को मिला ,वो निश्चित रूप से संविधान बचाने

की निर्णायक लड़ाई को ऊर्जा प्रदान करने वाला रहा! कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल,प्रदेश प्रभारी के राजू,प्रदेश केशव महतो कमलेश ने संविधान बचाने के संदेश को प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक पहुँचने ले जाने का कार्य दिया है हम सभी कांग्रेसजन कार्य को अवश्य पूरा करेंगे !