पाकिस्तान पर भारत के सटीक हमले के बाद देशभर में जश्न का माहौल है, और काशी की गलियों में तो जैसे होली और दिवाली एक साथ उतर आई! लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे, “भारत माता की जय” के नारों से आसमान गूंज उठा। मिठाइयाँ बांटी गईं, बच्चों ने पटाखे चलाए — ये सिर्फ़ जश्न नहीं था, ये गर्व था भारतीय सेना पर।

वाराणसी बोला — ये बदला नहीं, ये संदेश है!