खरगोन भीकनगांव के एक निजी फायनेंस बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन बैंककर्मियों के हौसलों के आगे बदमाशों के मंसूबे कायमयाब नहीं हो पाए। बैंककर्मियों ने हिम्मत दिखाकर एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं कट्टे में कारतूस लोड नहीं होने पर एक बदमाश मौके से भाग निकला। बैंककर्मियों ने एक बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना की तत्काल सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन दूसरे फरार बदमाश एक घंटे बाद भी नहीं पकड़ पाई है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। एसपी धर्मवीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार भीकनगांव में खंडवा-बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक में दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश अचानक आए। फायनेंस बैंक के नीचे अपनी बाइक खड़ी की और बैंक के सीढ़ियों पर चढे। यहां फायनेंस बैंक में तीन कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। बैंककर्मियों के अनुसार बैंक में घुसे बदमाश ने अचानक कट्टा निकाल लिया और तान दिया। इनमें एक नकाब पहना था और दूसरे ने मास्क लगाया था। दोनों बाइक से भीकनगांव पहुंचे थे। आरोपितों ने बैंककर्मियों को एक लाइन से खड़ा कर दिया और कहा कि बैंक के लाकर की चाबी दो। कर्मचारियों ने हिम्मत जुटाते हुए सुदीप गंगराड़े नाम के युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा साथी संदीप फरार हो गया।
Posted inMadhya Pradesh