पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर तीन में अवस्थित छोटी अलिगंज निवासी मुहल्ले की सड़क पर गंदी नाली व बरसात के बहते पानी से परेशान हैं। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि नाली को उपर उपर साफ कर दिया जाता है जबकि नाली के नीचे गाद व मवाद रह जाता है जिससे कि कुछ ही दिनों के बाद फिर से वही स्थिति हो जाती है। इस मामले में विभाग का कहना है कि उक्त मोहल्ले से गुजरने वाली नाली के जल की निकासी हेतु कोई मार्ग नहीं है जिसके कारण पानी उपर बहने लगता है। हालांकि

निकासी हेतु नाली निर्माण के लिए विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है लेकिन हर स्थिति में मुहल्ले वासी परेशान हो रहे हैं। मजेदार बात यह है कि इस मोहल्ले में नगर परिषद के कर्मी एवं भाजपा के एक कद्दावर नेता का भी आवास है। मोहल्ले के निवासी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मोहल्ले को इस नारकीय स्थिति से छुटकारा मिल सकता है लेकिन विडंबना है कि नाली के जल निकासी के लिए विभाग को जमीन चाहिए जो कि इसी मोहल्ले से मिल सकता है।