बस चालक की लापरवाही के चलते एक बड़ी दुर्घटना सामने आई हैं जिसमे बड़ी संख्या लोग घायल हुए हैं आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 146 ग़ैरतगंज और गढ़ी के बीच पटी मोड़ पर भोपाल से सागर की ओर जा रही एस.टी.डी कम्पनी की बस जिसका नंबर एम.पी 15 पी.ए 0369 बस ग्राम पटी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट जिससे बस में सवार लगभग 35 यात्री घायल होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। बस मे लगभग 50 से 60 यात्री सफर कर रहे थे यात्रियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। दुर्घटना होते ही बस चालक सहित बस का पूरा स्टाफ मौके से भाग निकला एवं जानकारी लगते ही ग़ैरतगंज पुलिस और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल यात्रियों को सिविल हॉस्पिटल ग़ैरतगंज लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल 7 मरीजों को रायसेन रेफर कर दिया गया । बताया जाता है कि उक्त बस इंदौर से भोपाल, सागर होकर छतरपुर चलती है। ग़ैरतगंज पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को ग़ैरतगंज सामुदायिक लाये उपचार जारी।
Posted inMadhya Pradesh