
शाहरुख खान का मेट गाला 2025 डेब्यू वाकई में ऐतिहासिक और स्टाइलिश रहा — जैसा कि उनकी फिल्मों में होता है, वैसा ही ग्रैंड एंट्री उन्होंने फैशन की इस दुनिया में भी की। ब्लू कार्पेट पर उनका ऑल ब्लैक रॉयल लुक, सब्यसाची की डिज़ाइनिंग और खुद शाहरुख की आत्मविश्वास से भरी, फिर भी विनम्र प्रस्तुति ने हर किसी का ध्यान खींचा। उनका “मैं शाहरुख हूं” कहना और दुनिया को अपनी सादगी से रूबरू कराना, दर्शाता है कि ग्लैमर के इस मंच पर भी वह ज़मीन से जुड़े कलाकार हैं। सब्यसाची का यह कहना कि “शाहरुख खान को शाहरुख खान के रूप में प्रस्तुत करना ही सबसे बड़ी बात है”, इस बात को और पुख्ता करता है कि यह सिर्फ एक फैशन डेब्यू नहीं था — यह एक कल्चरल मोमेंट था।