जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केंदा इलाके स्थित केंदा बाउरी पाड़ा के स्थानीय लोगो ने मूलभूत समस्याओं को लेकर गहरा आक्रोश जताते हुए पंचायत कार्यालय एवं ईसीएल के केंदा एजेंट ऑफिस का घेराव किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से यहां स्ट्रीट लाइट की समस्या, जल रिसीवर की सफाई, पीने का पानी की समस्या, नाली की समस्या, डस्ट बिन की समस्या है लेकिन यहां के जिम्मेदार अधिकारी इन सभी समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं.इस सभी मांगो को लेकर आज पंचायत कार्यालय एवं केंदा एजेंट ऑफिस का घेराव किया गया।

इस विषय को लेकर शुभंकर बाउरी नामक एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यहां पर लंबे समय से स्थानीय लोगों को पानी निकासी व्यवस्था स्ट्रीट लाइट आदि की परेशानी हो रही है. उनके क्षेत्र में जो तालाब है उसे तालाब में गंदा पानी मिल जाता है जिस वजह से उस तालाब के पानी के इस्तेमाल करने पर बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, चर्म रोग हो रहा है. जो पानी आता है वह भी बिल्कुल गंदा दूषित पानी आता है. इस विषय को लेकर कई बार पंचायत से गुहार लगाई गई है.लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जब यहां के पंचायत सदस्य से इलाके के लोग संपर्क करते हैं तो वह सीधा कह देते हैं कि वह नहीं जानते है,उन्होंने कहा कि अगर इलाके पंचायत सदस्य उनकी बात नहीं सुनेगा तो वह कहां जाएंगे।