माखन नगर का विद्युत विभाग कार्यालय इन दिनों अपनी कारगुजारी फर्जीवाड़े के चलते जन चर्चा का केंद्र बना हुआ है पूर्व में ग्रामीणों में द्वारा भ्रष्टाचारी मास्टरमाइंड देवेंद्र प्रजापति के कारनामों की सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की गई थी ग्रामीणों ने आरोप लगाए थे उनके गांव के मुख्यमंत्री अटल ज्योति योजना के ट्रांसफार्मर डोरी तार गायब कर दिए गए बिजली विभाग में बड़े गजब का सिस्टम चल रहा है सबूत देने के बाद भी इन गड़बड़ियों का मास्टरमाइंड फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड कौन-कौन है इस पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई है वही ताजा घटनाक्रम में बुधवाड़ा के किसान नारायण मीणा ने आरोप लगाया की विद्युत विभाग को बिजली बिल जमा करने के 18000 रुपए लाइनमैन पवन पुरोहित के हाथ में दिए थे बिजली बिल जो जमा नहीं किए गए हैं मतलब साफ है फर्जीवाड़ा किया गया है पैसे हड़प लिए गए हैं इस फर्जीवाड़े में कौन-कौन मिले हैं इनकी जांच होना चाहिए और बटवाड़ा के किसान नारायण मीणा को न्याय मिलना चाहिए वह विकास यात्रा के दौरान इस फर्जीवाड़े की शिकायत विधायक महोदय को कर चुके हैं वहीं सूत्रों ने कहा पवन पुरोहित लाइनमैन जो आउट सोर्स का कर्मचारी है अगर इसकी जांच की जाएगी तो कई भयंकर फर्जीवाड़ा उजागर होंगे वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी इस पवन पुरोहित को बचाने का संपूर्ण प्रयास कर रहे हैं
Posted inMadhya Pradesh