जी हां आज हमारे देश में प्रति दिन हजारों गाएं काटी जा रही हैं जगह से गौ तस्करी की जा रही है ऐसे में जहां एक ओर सनातन धर्म में गाय को गौ माता का स्थान प्राप्त है, जिसमें तैंतीस करोड़ देवी देवताओं का वाश बताया गया है वहीं दूसरी ओर हमारी अनदेखी भी कही न कहीं गौ हत्या का कारण है। ऐसे में रौनियार कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता जी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ यानी शादी की सालगिरह मनाने के लिए गौशाला बस्ताकोला में गाय कों रोटी और गुड खिलाकर समाज को एक नया संदेश देने का कार्य किया है बल्कि लोगों से आग्रह भी किया है कि अपनी कोई भी खुशी गौ माता के साथ बांटे।संस्था के सभी सदस्यों ने अपने अपने घरो से भी रोटी

और गुड़ ले कर आये और अपने हाथो से रोटी खिलाया और गौ माता की सेवा की साथ में रौनियार वैश्य कल्याण सेवा समिति महिला विंग की अध्यक्षा पिंकी गुप्ता , सचिव नम्रता गुप्ता, सुषमा प्रसाद, अनिता गुप्ता,गायत्री गुप्ता, सरिता गुप्ता, शशि शेखर गुप्ता,सूरज गुप्ता,उदय गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनीष गुप्ता, समाज के सारे लोग मौजूद थे।