आज़ दिनांक 03/05/2025 शनिवार को तय कार्यक्रम के अनुसार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन धनबाद संस्था के द्वारा राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत अनु दीदी के नेतृत्व में राजकीयकृत मध्य विद्यालय इंडस्ट्री बस्ताकोला में नशा मुक्त नाट्य मंचन किया गया जिसमें माधव झा रवि भाई जसपाल सिंह उमेश सिंह मनोज भाई काकुली चटर्जी उमा बहन झरिया सेंटर से निम्मी बहन जयश्री पुनम डाली विधालय प्रबंधन से प्रभारी प्रधानाध्यापक सतेन्द्र कुमार विधालय प्रबंधन समिती

अध्यक्ष हिरा प्रसाद चंद्र किशोर शर्मा रोहित कुमार वसंत कुमार दीप्ति दास अन्नपूर्णा कुमारी शैली आयर प्रीया खुशी वैष्णवी रीमा शीतल एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थीगण उपस्थित थे सभी लोगों ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त झरिया नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त समाज नशा मुक्त स्कूल नशा मुक्त घर का शपथ लिया वंदे मातरम भारत माता कि जय का नारा लगाया