
जम्मू-कश्मीर के कटड़ा स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर क्षेत्र में शुक्रवार को त्रिकुटा पर्वत पर आकाशीय बिजली गिरने का दृश्य कैमरे में कैद हो गया। तेज बारिश और बदलते मौसम के बीच एक श्रद्धालु त्रिकुटा पर्वत का वीडियो बना रहा था, तभी बिजली गिरती नजर आई। यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम जम्मू-कश्मीर में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं और मूसलधार बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिर गए और यातायात भी बाधित हुआ। रामबन जिले में मलबा गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों बंद रहा, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए। हालांकि मौसम की इस चुनौती के बावजूद श्रद्धालु श्रद्धा के साथ माता वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। रातभर तेज हवाओं और हल्की बारिश के बीच भक्त जयकारे लगाते हुए भवन की ओर बढ़ते रहे।