गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में खेले गए इस मुकाबले में जहां गिल ने 38 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं अंपायरिंग को लेकर विवाद भी देखने को मिला। पहले गिल खुद एक विवादास्पद रन आउट का शिकार बने, और फिर मैच के दौरान अभिषेक शर्मा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील पर डीआरएस में ‘अंपायर्स कॉल’ आने के बाद गिल अंपायर से बहस करते दिखे।

मामला इतना बढ़ा कि अभिषेक को खुद बीच-बचाव करना पड़ा। गुजरात अब 14 अंकों के साथ मजबूत स्थिति में है और उसका अगला मुकाबला 6 मई को इन-फॉर्म मुंबई इंडियंस से होगा।