रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कोडरमा का राजस्व कर्मचारी |

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कोडरमा का राजस्व कर्मचारी |

आवेदक बहादुर राणा, उम्र-49 वर्ष, पिता-लाटो राणा, ग्राम पोस्ट-बेकोबार, थाना जिला-कोडरमा के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि, “परिवादी द्वारा मौजा बेकोबार खाता सं0-68 कुल रकवा 5 एकड़ 62 डिसमिल जमीन पंजी-2 में चढ़ाने एवं खाता सं०-294 रकवा 91 डिसमिल जमीन का प्लॉट ऑनलाईन चढ़ाने एवं रसीद निर्गत करने का आदेश देने के लिये अंचल अधिकारी, कोडरमा को ऑफलाईन आवेदन दिनांक-19.01.2023 को दिया गया है। इसके बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुनः परिवादी के द्वारा दिनांक-18.02.2025 को उपायुक्त, कोडरमा को उक्त के संबंध में आवेदन दिया गया। जब ये अपने जमीन से संबंधित काम के लिये राजस्व कर्मचारी, सुरेन्द्र प्रसाद से मिले तो उनके द्वारा बोला गया कि आपका बहुत जमीन का काम है इसके लिये आपको 50,000/- रूपया देना होगा, तभी आपका काम होगा।” ये घूस देना नहीं चाहते थे, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिया गया था।

उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा आवेदक से 45,000/- रूपया रिश्वत मांगने का आरोप सत्य पाया गया है तथा प्रथम किस्त के रूप में 10,000 /- रूपया दिनांक-02.05.2025 को मांग की गयी। परिवादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग थाना कांड सं0-05/2025, दिनांक-02.05.2025 पंजीकृत किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं दो सरकारी गवाहों के उपस्थिति में भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग की गठित ट्रैप टीम के द्वारा आज दिनांक-02.05.2025 को प्राथमिकी अभियुक्त सुरेन्द्र प्रसाद, उम्र-58 वर्ष लगभग, पिता-स्व० विजय किशोर प्रसाद, सा०-कुम्हारटोली, थाना-सदर, जिला-हजराबीग, स्थायी पता-चाकंद, जिला-गया (बिहार), सम्प्रति राजस्व कर्मचारी, हल्का नं0-05, कोडरमा अंचल, जिला-कोडरमा को वादी से 10,000/- रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *