आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाने की पुलिस ने इंस्पेक्टर विकास दत्ता के नेतृत्व में ‘फिर से वापस पाए’ अभियान के तहत पांचवें चरण में 32 गुम हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इस बार पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों से मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें गुजरात से 3, लखनऊ से 2, बिहार से 4, हरियाणा से 1, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 2, बांकुड़ा से 5, मेदिनीपुर से 2, और पड़ोसी राज्य झारखंड से 5 मोबाइल फोन शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व और पश्चिम बर्धमान जिले से भी कई मोबाइल बरामद हुए हैं। सीआईईआर (CEIR) पोर्टल पर मिले डेटा के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर यह बड़ी सफलता हासिल की गई।

पुलिस ने बताया कि इनमें ज्यादातर मोबाइल एंड्रॉयड डिवाइस हैं। वही गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर लोग बेहद खुश नजर आए। एक शख्स ने बताया कि उसने अपने पिता को जन्मदिन पर जो मोबाइल गिफ्ट किया था, वह तीन महीने पहले खो गया था। अब पुलिस की मेहनत के चलते वह मोबाइल वापस मिल गया है। इस सफलता पर इंस्पेक्टर विकास दत्ता ने विशेष रूप से सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद परवेज़ आलम और उनके सहयोगी सब-इंस्पेक्टर प्रीतम पाल को बधाई दी। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों ने लंबे समय तक CEIR पोर्टल से जानकारी जुटाकर इन मोबाइलों को ट्रैक किया और बरामद किया।