
पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी अपने व्यक्तिगत कार्य से आसनसोल पहुंचे। वह सर्किट हाउस में कुछ देर ठहरे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल के वर्तमान स्थिति पर अपनी बेबाक राय जाहिर की। आज भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच कौन बड़ा हिंदू है.इसे लेकर प्रतियोगिता चल रही है। एक तरफ नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं, तो राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जगन्नाथ देव जी की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम अब तक जानते थे कि ईश्वर कहिए या अल्लाह उन्होंने हमें प्राण दिया है। लेकिन आज की तारीख में हमें ऐसे दो नेता मिले हैं जो ऊपर वाले में प्राण प्रतिष्ठा कर रहेअधीर चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को भ्रमित करने की एक चाल है, जिस तरह से इससे पहले के चुनाव से पहले एनआरसी लाया गया था। राम मंदिर की बात सामने लाई गई थी। ठीक उसी प्रकार अब 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रतियोगितामुलक सांप्रदायिकता की जा रही है।