सड़क दुघर्टना में एक परीक्षार्थी की मौत दो घायल नगर थाना क्षेत्र के सोलागढ़िया में टाटा मैजिक व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत इलाज के क्रम में हो गई । दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सोना जोड़ी सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक का नाम सुनील पंडित बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष है। मिलन साहा, पवन साहा सदर अस्पताल में दोनों इलाजरत हैं । तीनों दोस्त बाताए गए ,एक ही वाहन पर सवार होकर हिरणपुर के तारापुर से केकेएम महाविद्यालय समेसटर टु का परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे थे ।इसी दौरान विपरीत दिशा पाकुड़ से दुमका की ओर जा रहे मैजिक वाहन की बाइक से सीधी टक्कर हो गई ।

जिसमें एक छात्र की मौत हो गई दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जो इलाजरत है। पवन शाह कंप्यूटर की परीक्षा देने जा रहा था वही सुनील पंडित और मिलन साहा जूलॉजी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे । टाटा मैजिक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस को लेकर सदर अस्पताल पहुंची एएसआई विपिन कुमार ने बताया की घटना की जानकारी सुबह मिली की तीन छात्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर कॉलेज की ओर परीक्षा देने के लिए जा रहे थे इसी दौरान दुर्घटना हुई है और जिसमें एक शख्स सुनील पंडित इलाज के दौरान मौत हो गई दो छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है उधर परिजनों को खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे और मृतक सुनील पंडित के शव को देखकर रोने बिलखने लगे ।