“मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक विवादित मामला सामने आया है। भगवान परशुराम जयंती पर पोरसा कस्बे में उस समय हंगामा हो गया, जब कुछ युवकों ने एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। आरोप है कि परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू शर्मा द्वारा लगाए गए भगवान परशुराम के पोस्टर को एक युवक ने जबरन फाड़ दिया, जिसके बाद लाठियों से हमला किया गया और गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया।

घटना के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाने पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी नाराजगी देखी जा रही है। लोग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग कर रहे हैं कि ‘जातिवादी गुंडों’ पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि धार्मिक सौहार्द बना रहे।”