
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीएसए कार्यालय में स्कूल की मान्यता के नाम पर ₹70 हज़ार की रिश्वत लेते हुए दो कर्मचारियों को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं दीपेंद्र शर्मा और निखिल शर्मा, जो बीएसए कार्यालय में कनिष्ठ सहायक और संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत थे। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को बताया कि स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर दोनों को एक चाय की दुकान के पास से रंगेहाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। एंटी करप्शन टीम की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।