आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं नगर परिषद के अधिकारियों ने खूब सुनीं व तत्काल निदान का भी किया कोशिश एंकर—: नगर परिषद भभुआ क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को वार्ड संख्या 20—21 मे स्थान महिला थाना के समीप आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भभुआ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 20—21 स्थान महिला थाना के समीप नगर परिषद द्वारा वार्डों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय नगर परिषद भभुआ के द्वारा किया गया. साथ ही स्थानीय जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उन्हें सुचिबद्ध किया गया. इस दौरान वार्ड के विकास के लिए विभिनय योजनाओं को सूचीबद्ध कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र क्रियान्वित कराने के साथ-साथ पानी निकासी की समस्या के समाधान हेतु समूचे वार्ड में नाला एवं सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही वार्ड में रोड नली गली हर घर नल का जल निर्माण की बात जनता के द्वारा

कहा गया. वही कुछ जनता द्वारा नगर परिषद मे हुई बेहतर कामों को शराहा गया तथा जनता के द्वारा सरकार की सूचीबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ लेने की बात भी कही गई. भभुआ नगर कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने निर्माण जल्द से जल्द सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को नगर परिषद के एक-एक घर तक पहुंचाई जाएगी तथा पहुंचाई भी जा रही है. वहीं मुख्य सड़क के किनारे चैराहा चौक पर सार्वजानिक शौचालय और पियाऊं का निर्माण, वार्ड में जगह चिन्हित कर कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर कार्यपालक सहायक विनोद कुमार शर्मा, प्रधान सहायक नगर परिषद भभुआ जयप्रकाश तिवारी, नगर प्रबंधक सोनू सिंह, नगर परिषद C O कुमारी ममता, PMM मनोज कुमार केसरी, कार्यालय कर्मी उमेश कुमार दुबे सहित सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।