हर जीवात्मा का हमदर्द ऐसा बनो कि लोग कहे इंसानियत पर ऐतबार है।प्राणरक्षक के रूप में महज़ हम एक माध्यम हैं, प्राण बचाने वाले तो परवरदिगार है। ये चंद पंक्तियां पाकुड़ पुलिस की संवेदनशीलता को चरितार्थ करती है जहां पिछले दिनों मौसम के बदले मिज़ाज़ ने एक पक्षी की जिंदगी को नरक की ओर धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ा, लेकिन मानवता से सरोकार रखने वाली पुलिस ने उक्त पक्षी की जान बचाई। दरअसल बीते कल सुबह की जबरदस्त आंधी और तूफ़ान के कारण नगर थाना कैम्पस में

सिमल के पेड़ की टहनी पर बने घोंसला से रेड नेप आइबेस नामक पक्षी नीचे गिर गया। नीचे फर्श पर पड़े उस पक्षी पर थाना प्रभारी की नज़र पड़ी तो उस वक्त उक्त पक्षी जिंदगी और मौत से लड़ रहा था। थाना प्रभारी ने उसे उठाकर चालक को बुलाया और अपने वाहन से पशु चिकित्सालय गोकुलपुर, पाकुड़ ले गए जहाँ बखूबी अच्छा से ईलाज चला। कुछ ठीक होने के उपरांत वन्य जीव विशेषज्ञ, पाकुड़ वन प्रमण्डल की देख रेख एवं सही ईलाज हेतु सुपुर्द कर दिया गया।