बाजपुर।पर्यावरण एवं जंगलात क्षेत्र को बचाने के लिए वन्नाखेड़ा रेंजर को हटाने की मांग को लेकर आक्रोशित दर्जनों ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश राठौर के नेतृत्व में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की।ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश राठौर ने बताया वन्नाखेड़ा रेंज में वन विभाग द्वारा कटान कराया जा रहा है।वन्नाखेड़ा रेंजर की मिलीभगत से जालौन की लकड़ी की आड़ में तस्करों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जाने के नाम पर ट्रॉली की बॉडी के अंदर खैर सागौन और शीशम की लकड़ी भरकर ऊपर से जालौनी लकड़ी डालकर तस्कर यूपी के स्वार क्षेत्र में अवैध रूप से लेकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया वन निगम प्लाट संख्या 12-28-49-50 कटान और भारन तथा ले जाने का कार्य ठेकेदार नावेद एवं लाडी गुर्जर द्वारा किया जा रहा है।ग्रामीणों को जलोनी लकड़ी का परमिट नहीं दिया जा रहा है तथा जालौनी लकड़ी की आड़ में रेंजर की मिलीभगत से शीशम सागौन खैर लकड़ी की अवैध रूप से तस्करी हो रही है। जंगलात क्षेत्र को बचाना है तो वन रंजर को हटाना होगा नहीं हटाया गया तो आंदोलन करने के लिए ग्राम प्रधान संघ मजबूर हुआ। इस मौके सुरेंद्र सागर,संदीप कुमार सोनू,नेहा परवीन,अली मुर्तजा,सरबजीत कौर, मुनेश,इशरत जहां,आदि मौजूद थे।
Posted inUncategorized