आरएसएस चीफ मोहन भागवत के द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, ग्वालियर में मोहन भागवत के खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन देकर FIR की मांग की गई है, यह शिकायती आवेदन ब्राह्मण समाज के एडवोकेट्स ने दिया है, दरअसल ग्वालियर के इंदरगंज थाने के बाहर नजर आ रही वकीलों की यह भीड़ शिकायती आवेदन लेकर पहुंची, बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे ब्राह्मण अधिवक्ताओं ने थाना प्रभारी अनिल भदौरिया को शिकायती आवेदन सौंपते हुए करवाई की मांग की, आवेदन में बताया गया है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर की गई टिप्पणी के चलते सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है इसके चलते जातियों के बीच वैमनस्यता बढ़ने की संभावना है, ऐसे में उनका यह कृत्य IPC की धारा 153A,153B,295 और 507 के तहत आता है, लिहाजा इन धाराओं में मामला दर्ज किया जाना चाहिए, हालांकि आवेदन लेते हुए थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे इस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिकायतकर्ता की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी तो वह इस मामले में कोर्ट में परिवाद दायर करेंगे।
Posted inMadhya Pradesh