मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता राजा पटेरिया मामले में आज पवई थाना पुलिस ने अपना चालान पेश कर दिया है। पवई पुलिस ने ग्वालियर जिला कोर्ट स्तिथ MPMLA कोर्ट में 62 पेजों का चालान पेश किया है। जिसके बाद अब इस मामले में ट्रायल 13 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। दरअसल कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद पीएडब्ल्डी के अधिकारी ने पवई थाने में राजा पटेरिया के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने 13 दिसंबर को राजा पटेरिया को गिरफ्तार किया था, इस दौरान राजा पटेरिया की दो बार MPMLA कोर्ट ओर MP हाईकोर्ट जबलपुर से जमानत याचिका खारिज कर दी गयी थी।
Posted inMadhya Pradesh