लोयाबाद।(फोटो)बांसजोड़ा में रविवार को जनता श्रमिक संघ के आयोजित सभा मे झरिया विधायक रागिनी सिंह शामिल हुई।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आउटसोर्सिंग कम्पनी संघ के लोगो के साथ अन्याय कर रही है।हमारे मजदूरो को नजरअंदाज किया जा रहा है।हम इसे बर्दाश्त नही करेंगे।बीसीसीएल भी हर जगह मनमानी कर रहा है।रागिनी ने कहा कि बीसीसीएल और कम्पनी के फॉल्ट को हम नजरअंदाज करते है।हम दिल्ली जाकर इसके करतूतों को उजागर कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि हम अगर चाह ले तो एक दिन भी माइंस नही चलेगा।रागिनी ने कहा कि आप लोग एक रहिए,एकता में ताकत है।हम हक लेकर रहेगें।संघ ने माइंस में अनियमितता और प्रदूषण फैलाने का आरोप भी लगाया है।सभा से पूर्व पहलगाम हमला मे मृत पर्यटको के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।इधर कम्पनी प्रबंधन

का कहना है कि हाल ही में समझौता हुआ था,11 लोगो के नियोजन पर सहमति बनी थी।हमे सबको मिलाकर चलना पड़ता है।कम्पनी मेन पावर के हिसाब से सभी वर्गों को नियोजन दिया है।सभा मे विशाल वर्णवाल,राजेश सिंह,भैरव प्रमाणिक,बब्लू रवानी,शंकर प्रमाणिक,बब्लू अंसारी,बिनोद भुईयां,आशिष चौहान,कृष्णा कुमार,चंद्रदीप तुरी,मुकेश बाबा,आफताब आलम,नरेश यादव,राजा पोद्दार,भोला तुरी,रमेश पासवान आदि मौजूद थे।ज्ञात हो कि सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा कोलियरी में साकारमास आउटसोर्सिंग कम्पनी करीब दस वर्षों से कोयला खनन कर रही है।इस कम्पनी मे करीब ढाई सौ मजदूर कार्यरत है।