मिस्टर और मिस ईस्टज़ोन स्टुनिंग फ़ैशन के ग्रैंड फ़िनाले में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल इस तरह के आयोजन से आत्मविश्वास बढ़ता है, अपनी प्रतिभा को दिखलाने का अवसर मिलता है – शेफाली गुप्ता —- रांची स्थित धरोहर बैंक्वेट एंड मैरिज हॉल में मिस्टर और मिस ईस्टज़ोन स्टुनिंग फ़ैशन 2025 के ग्रैंड फ़िनाले में भाजपा नेत्री सह ओम आरोहणम् संस्थान के संस्थापिका शेफाली गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई। जहां उनका स्मृति चिन्ह् के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन कर अतिथि वंदन किया गया। स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत एवं बतौर अतिथि कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर आयोजकों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त की। इस दौरान

मिस्टर और मिस ईस्टज़ोन शानदार फ़ैशन शो में झारखंड, बिहार एवं बंगाल प्रदेश के कई प्रतिभागियों ने फैशन शो ग्रैंड फ़िनाले में प्रस्तुति दिया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन की। जिसमें मुख्य रूप से ईस्टज़ोन स्टुनिंग फ़ैशन के निदेशक रिषभ सिन्हा शामिल रहे। कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता के रूप में आश्रय फाउंडेशन रहा। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आत्मविश्वास बढ़ता है। अपनी प्रतिभा को दिखलाने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।