पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सैनिक बल सहित निहत्थे लोगों पर आतंकियों का 26 वां अटैक है। पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के नियंत्रण में कश्मीर की सुरक्षा है तो पर्यटक स्थल पहलगाम में सुरक्षा बल क्यों नहीं मौजूद था जहां दो हजार सैलानी मौजूद थे। आतंकी घटना को लेकर उन्होंने नैतिकता के आधार गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। इंटेलीजेंस एजेंसी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद सारी सूचना कैसे एकाएक सामने निकल आती है। क्या एजेंसी को पहले से पता होता

है या फिर कोई डिटेल छोड़ जाता है। सिंधु जल संधि के मसले पर कहा कि पाकिस्तान में जो पानी जा रहा है उसे हमें रखने की क्षमता नहीं है। इस मसले पर केंद्र सरकार जो फैसला लेगी हम सभी उसके साथ हैं। ज्यादा देर पानी रोकने से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से हमारे यहां भी अधिक जल की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आतंकियों की सजा साधारण पाकिस्तानियों को देना कहां तक उचित है यह केंद्र सरकार पर निर्भर करता है।