जिले के सनावद के निकट एकता नगर मैं यात्री बस ने बाइक सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चारों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। सुबह-सुबह सड़क पर इस घटना को लेकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। उक्त हादसा बडूद के एकता नगर में हुआ है। जिसके बाद यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर थाने पहुंचाया। चारों शवों को सनावद सरकारी अस्पताल में रखा गया है। मृतकों के नाम लोकेंद्र पिता टंटू (25), विकास पिता सेवराकम (19), शांतिलाल (45) और दिनेश पिता ग्यारसीलाल (25) सभी निवासी इनपुन पुनर्वास बताए गए है। खरगोन से आ रही थी बस बस क्रं. एमपी 09 एफए-7569 से यह हादसा हुआ है, जो खरगोन से आ रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की स्पीड तेज थीं। जबकि बाइक सवार दूसरी दिशा से जा रहे थे। इसी दौरान बस ने चारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया है। गुस्साएं लोगों ने बस के कांच तोड़े हादसे को लेकर घटनास्थल पर लोगों का गुस्साएं फूट पड़ा। भीड़ ने बस के कांच तोड़ दिए। आरटीओ वेबसाइड पर बस मालिक का नाम संदीप सोनकर इंदौर आ रहा है और गाड़ी को इंदौर से खरगोन का परमिट जारी हुआ है। बस का इंश्योरेंस 2018 में खत्म हो चुका है। आखिर ऐसा कब तक चलेगा परिवहन विभाग कब जागेगा विभाग द्वारा क्यों नहीं उठाया जाते कठोर कदम अधिकारी पहुंचे अस्पताल, जानकारी ली इधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार शिवराम कनासे एवं नायब तहसीलदार प्रवीण चंगर अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।
Posted inMadhya Pradesh