
जम्मू और कश्मीर की घाटी में भारतीय सेना ने भीषण सर्च अभियान चलाया है, जिसमें हजारों ओवरग्राउंड वर्कर हिरासत में लिए गए हैं। सुरक्षा बलों ने जगह-जगह छापेमारी की और 2000 से ज्यादा ओवरग्राउंड आतंकी वर्कर और ऐसे लोग हिरासत में लिए हैं जिन पर पहले से आतंकी गतिविधियों से जुड़े केस दर्ज हैं। यह कार्रवाई आतंकवादियों के नेटवर्क को खत्म करने और घाटी में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है। सेना का कहना है कि यह अभियान आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए आवश्यक था और सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से आतंकी संगठनों का सफाया करने का संकल्प लिया है। आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।