पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के भी बहुत करीब हूं और पाकिस्तान के भी। कश्मीर का मुद्दा एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा। वह एक बहुत बुरा हमला था।” ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हमेशा से रहा है, और उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव बना हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश इस मसले को किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे। हालांकि ट्रंप के इस बयान में ऐतिहासिक

तथ्यों की कुछ गलतियां भी देखी जा रही हैं, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद 1947 के बाद शुरू हुआ था। ट्रंप पहले भी कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन भारत हमेशा इसे द्विपक्षीय मसला बताता रहा है।