दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग… किसान की ज़मीन पर जबरन कब्जे की कोशिश… और आरोप है — जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के देवर ललित नागर और जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसौदिया पर! सूत्रों के मुताबिक, ललित नागर और सुमित सिसौदिया अपने गुर्गों के साथ पहुंचे और किसान की प्लॉटिंग पर कब्जा करने लगे।

विरोध होने पर गाड़ी से उतरते ही की ताबड़तोड़ फायरिंग — जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सबसे हैरान करने वाली बात — अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जनता पूछ रही है — क्या नेताओं का डर क़ानून से बड़ा हो गया है? क्या पीड़ितों को मिलेगा इंसाफ़? प्रशासन की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि कार्रवाई कब और कैसे होती है।