हरदोई सवायजपुर विश्व भर में शांति संदेश का परचम फहराने वाले विश्व शांति दूत एवं प्रख्यात वक्ता प्रेम रावत जी का कहना है कि जिस शांति की आप को तलाश है वह आपके अंदर है जिस शांति की प्यास लगी है जब तक आप उस शांति का अनुभव नहीं करेंगे तब तक वह प्यास लगी रहेगी शांतिदूत श्री प्रेम जी ने कहा शांति एक बुनियादी जरूरत है और इसकी स्थापना मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी मानवता एवं शांति की स्थापना को लेकर विश्व शांति दूत विश्व भर में कार्यक्रमों को संबोधित करते रहते हैं पदमलापुर गंगाएक्सप्रेसवे के निकट आयोजित कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से शांतिदूत ने कहा जिस सुख और शांति की मनुष्य को तलाश है वह कहीं दूर नहीं बल्कि उसके हृदय में ही है यह कार्यक्रम 9 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक चलेगा प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगा प्रत्येक मनुष्य अपने घर में बैठकर टाइमलेस टुडे को मोबाइल में डाउनलोड कर के उनके शांति संदेश को सुन वा देख सकता है अधिक जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करें प्रेम रावत डाट काम प्रेम रावत आफीसियल यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं इस मौके पर आर्येन्द्र कुशवाहा, स्वामी दयाल कुशवाहा लालजीत छंगे लाल दिव्यांका रामनरेश राममुरारी शिवाधार शांति कुशवाहा सचिन स्वर्णकार रामबाबू ब्रजराज कुशवाहा वीरसिंह राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहे
Posted inMadhya Pradesh