पाकुड़ शहर के रेलवे कॉलोनी सिद्धार्थ नगर मोहल्ले के निवासी लव रजक की 14 वर्षीय बच्ची जो कैंसर बीमारी से ग्रसित है जिसका इलाज वेल्लोर में चल रहा है।उसके शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा अत्यधिक घट गई थी। पिता लव रजक ने विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अमित साहा से संपर्क किया जानकारी मिलते ही अमित साहा ने विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता संजय हालदार से रक्तदान हेतु आग्रह किया।संजय हलदर ने पाकुड़ शहर स्थित ब्लड बैंक जाकर मरीज को यथाशीघ्र रक्तदान किया।

संजय हलदर ने रक्तदान कर कहा कि रक्तदान महादान है हम सभी को रक्तदान के लिए हमेशा आगे आना चाहिए यह एक उत्तम तरीका है दूसरों के रगों में जीवित रहने का। विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सदैव रक्तदान के लिए तात्पर्य रहती है हमें मरीज के परिजनों द्वारा सूचना मिलते ही विद्यार्थी परिषद के सभी वर्तमान एवं पूर्व कार्यकर्ताओं से रक्तदान के लिए आग्रह कर यथाशीघ्र मरीज को रक्त उपलब्ध कराई जाती है।