लखीसराय – कम्युनिष्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के जिला कमिटी के विशिष्ट सदस्य कॉमरेड चन्द्रदेव पासवान का..

09 फरवरी की संध्या भारत की कम्युनिष्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के जिला कमिटी के विशिष्ट सदस्य कॉमरेड चन्द्रदेव पासवान का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके निवास स्थान प्रखंड चानन, मननपुर के बट्टा रामपुर जिला लखीसराय में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड सुरेश वर्मा और मंच का संचालन कॉमरेड दीपक वर्मा ने किया। इस दौरान लोगो ने कहा कि कॉमरेड चन्द्रदेव पासवान का जीवन बड़ा संघर्ष भरा रहा है। ये 1957 में जे के नगर पश्चिम बंगाल में कोयला खदान में मजदूर थे। उसी समय ट्रेड यूनियन AITUC से मजदूरों के शोषण के खिलाफ आंदोलन करना शुरू किया फिर उसी समय CPI में जुड़े फिर पार्टी के आदर्शों को अनुशरण करने के लिए लगातार पार्टी के आंदोलनात्मक गतिविधि से सक्रिय तरीके से जुड़े रहे। 1964 में CPI के विभाजन के बाद CPIM के सदस्य बने। सन 2000 में कोल फील्ड के जॉब से रिटायर के बाद 2001 में बिहार आए जिसके बाद चानन प्रखण्ड के बट्टा रामपुर से पंचायत समिति सदस्य रहे। उसके उपरांत लखीसराय में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के सदस्य भी बन गए और फिर जिला कमिटी के सदस्य बने और अब तक पार्टी के सभी गतिविधियों से जिंदा लगाव रखे रहे। ये हर हमेशा पार्टी के विस्तार के लिए लगातार आजीवन संघर्ष करते रहे। इनके निधन से पार्टी और जिला में एक ऐसा नेता खो दिया है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। इस कार्यक्रम में सीपीएम के जिला सचिव मोती साव,CPIM के प्रभारी जिला सचिव शंकर राम, DYFI के राज्य संयुक्त सचिव दीपक वर्मा, SFI के राज्य उपाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, पंकज वर्मा, श्यामदेव चौरसिया, आचार्य गोपाल झा, संजय अनुरागी,सुरेश वर्मा,गोस्वामी पासवान, सुधीर यादव, शिवदानी सिंह बच्चन, जिला कमिटी रणधीर कुमार,अशोक सिंह, AISF नेता रजनीश कुमार ,चानन अंचल सचिवCPI सुधीर यादव, महावीर पासवान सहित नेताओ ने आकर इनके तैल्य चित्र पर फूल माला के साथ लाल झंडा अर्पित करकर श्रधांजलि दिया तथा उनके परिजनों के प्रति इस शोक के घड़ी में सहानुभूति दिया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *